उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मिलेगी उपचार की सुविधा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मिलेगी उपचार की सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि अब डेंगू के मरीजों को उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाएगी। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में डेंगू की रोकथाम के लिए आयोजित बैठक में डॉ रावत ने डेंगू से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 05944-00000 को 24 घंटे सातों दिन चालू रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए 5-5 बेड आरक्षित रखने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रत्येक डेंगू संक्रमित मरीज को एक मच्छरदानी और ऑल-आउट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी ब्लड बैंकों में होने वाली जांचों की रेट लिस्ट आम जनता के लिए बाहर चस्पा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इसे ध्यान में रखा जा रहा है कि वर्ष 2030 तक उत्तराखंड में इलाज के अभाव में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles