मुख्य सचिव से की हिंदी पत्रकारिता दिवस पर स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार प्रदान करने की मांग, इससे पहले भी उठाई गई मांग


मुख्य सचिव से की हिंदी पत्रकारिता दिवस पर स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार प्रदान करने की मांग, इससे पहले भी उठाई गई मांग
अल्मोड़ा। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति की बैठक बुलाने और हिंदी पत्रकारिता दिवस के दिन 30 मई के दिन पत्रकारों को स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार देने की मांग की है।
यूनियन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दया जोशी और महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी के संयुक्त हस्ताक्षरों से मुख्य सचिव जो स्व0रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष भी हैं, को भेजे पत्र में यूनियन की ओर कहा गया है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले उत्तराखण्ड के पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के दिन 30 मई को पुरस्कृत कर सम्मानित किये जाने का प्रावधान है। पत्र में कहा गया है कि पत्रकारिता पुरस्कार हेतु पत्रकारों के चयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति का वर्ष 2022 में पुर्नगठन हुआ है।
इस वर्ष 2025 में इस समिति का तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। लेकिन अभी तक भी न तो समिति की एक भी बैठक आयोजित हुई है और न ही विगत वर्षों में पत्रकारिता के राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किये गये है




