अगस्त सितम्बर में आएगा डिमांड का केसर बल्व, उद्यान विभाग की ओर से पांच कुंतल केसर बल्व की भेजी गई है डिमांड

खबर शेयर करें -

अगस्त सितम्बर में आएगा डिमांड का केसर बल्व, उद्यान विभाग की ओर से पांच कुंतल केसर बल्व की भेजी गई है डिमांड

चंपावत। केसर की खेती के लिए जिले की भूमि लाभदायक मानी जा रही है। उद्यान विभाग की ओर से विगत वर्ष दो कुंतल केसर बल्व 20 काश्तकारों को सब्सिडी आधार पर उपलब्ध कराया गया था। जो केसर की अच्छी पैदावार कर रहे हैं। इस वर्ष भी विभाग की ओर से पांच कुंतल केसर बल्व काश्तकारों को उपलब्ध कराया जाएगा।

डीएचओ टीएन पाण्डेय ने बताया कि केसर उत्पादन के लिए जिले के चोरों ब्लॉक की भूमि मुफीद पाई गई है। अधिकांश ठंडी जगह में लगने वाले केंसर के लिए पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है। केसर की नयी सीजन की बुआई सितंबर पहले सप्ताह में की जाएगी।

केसर अनुसंधान केंद्र कश्मीर से बल्व मंगाकर काश्तकारों के डिमांड की पूर्ति की जाएगी। इस वर्ष 25 काश्तकारों का चयन कर केसर का उत्पादन कराया जाएगा। चयनित काश्तकारों को 50 फीसदी सब्सिडी पर केसर बल्व उपलब्ध कराया जाएगा।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles