देहरादून/मसूरी: कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव ना होने पर छात्रो ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला


देहरादून/मसूरी:छात्रों में आक्रोश… कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव ना होने पर छात्रो ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
रिपोर्टर सुनील सोनकर
उत्तराखंड में राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में निरस्त हुए छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्रों में भारी आक्रोश है। मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के पुतले को आग के हवाले किये। इस मौके पर छात्रों में षिक्षा मंत्री के खिलाफ भारी आक्रोष देखा गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक हक को मार दिया।
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अगर छात्र नेता नहीं होंगे तो शिक्षक व प्रबंधक छात्रों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी करेंगे। इतना ही नहीं छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 4 नवंबर तक छात्रों की चुनाव कराये जाने की मांग नहीं मानी जाती तो वह अनिश्चितकालीन के लिए कॉलेज में तालाबंदी कर देगे और कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने देेगे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार पर नौकरशाही इतनी हावी हो चुकी है। एक और महाविद्यालयों को निजीकरण करने की साजिश है तो दूसरी ओर छात्र संघ को समाप्त कर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, पूर्व के दो वर्षों में भी छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के विपरीत नवंबर-दिसंबर में सम्पन्न हुए। इतना ही नहीं छात्रों ने कहा, बीजेपी को इस बार उपचुनाव और निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है। जिसके चलते सरकार छात्र संघ चुनावों को करवाने से बच रही है। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही, छात्रसंघ महासचिव अनिल खन्ना, पूर्व अध्यक्ष नवीन शाह व रविंद्र पवार, सूरज रावत, सिमरन नेगी, आजाद सजवान, आशुतोष जोशी, नितिन भंडारी, बिंदिया, स्मिता नौटियाल, राजन, आकाश, गौरव, रमलेश सजवान आदि मौजूद रहे।


