दुःखद: जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के दीपेंद्र हुए शहीद

खबर शेयर करें -

दुःखद: जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के दीपेंद्र हुए शहीद

देहरादून। उत्तराखंड का एक और जवान आज देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। शहीद जवान मूल रूप से जनपद चमोली निवासी था लेकिन वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में रहता है।

जनपद चमोली स्थित पोखरी ब्लॉक के ग्राम करछुना निवासी दीपेंद्र कंडारी 17 गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में थी। जहां वे शहीद हो गए। परिजनों को सैन्य अधिकारियों से उनके शहीद होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद शहीद दीपेंद्र के परिवार में कोहराम मच गया।

शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर उनके देहरादून स्थित निवास स्थान शिमला बायपास नया गांव में रविवार को लगभग सुबह 9 बजे लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार नया गांव घाट पर सैन्य सम्मान के साथ होगा। शहीद दीपेंद्र अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles