मसूरी सुवाखोली के पास सड़क किनारे 28 वर्शिय युवक का मिला शव

खबर शेयर करें -

मसूरी सुवाखोली के पास सड़क किनारे 28 वर्शिय युवक का मिला शव

मसूरी सुवाखोली के पास सड़क किनारे 28 वर्शिय युवक का षव मिलने से क्षेत्र में हंडकंप मच गया। सड़क किनारे पडे युवक के षव की सूचना पड मसूरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुची और षव को अपने कब्जे में लेकर 108 एम्बेलंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहा डाक्टरों ने जांच के बाद उक्त युवक को मृत घोशित कर दिया।

मसूरी कोतवाल संतोश कंवर ने बताया कि सुबह के समय सुवाखोली के पास से किसी व्यक्ति ने सूचना उी कि एक युवक अछेत अवस्था में पडा हुआ है वह कई बार हिलाने झूलाने पर भी हरकत नही कर रहा है जिसके बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुची और उक्त व्यक्ति को अस्पताल लाया गया जहा डाकटरों ने उसको मृत घोशित कर दिया। उन्होने कहा कि उक्त व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब से आधार कार्ड निकाला जिसमें उसका नाम सुरेश चमोली पुत्र केवल राम निवासी गोंठ पोस्ट ऑफिस धनोल्टी थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल है।

उन्होने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टि जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि मृतक शराब पीने का आदी था और धनोल्टी से मसूरी घूमने आया था । अत्यधिक शराब का सेवन करने व कल रात से लगातार बारिश होने के कारण अत्यधिक ठंड से उक्त व्यक्ति की मृत्यु होना जान पड़ता है। उन्होने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles