उत्तर प्रदेश (लखनऊ): नाका इलाके के होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मिली लाश
लखनऊ :
नाका इलाके के होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मिली लाश।
हत्यारोपी अरशद उम्र 24 वर्ष निवासी आगरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस के मुताबिक अरशद ने अपनी मां असमा, बहन अलशिया(19 वर्ष), रहमीन(18 वर्ष), अक्सा(16 वर्ष) व आलिया(9 वर्ष) की हत्या की।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने जुटाए सबूत।
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां व बहनों की हत्या।