भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब गुप्त तरीके से काम करेगी साइक्लोनर टीम: आईजी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब गुप्त तरीके से काम करेगी साइक्लोनर टीम: आईजी
जोधपुर। साइक्लोनर टीम अब तक करती थी दोषियों की तलाश,अब करेगी द्रोहियों को खलास
आईजी विकास कुमार की नजर से अब नहीं बच पायेंगे पाक के नापाक इरादों वाले तत्व
आई जी विकास कुमार के निर्देशन वाली साइक्लोनर टीम की हुई अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनाती
75 ऑपरेशन चलाकर 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम संभालेगी मोर्चा
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब गुप्त तरीके से काम करेगी साइक्लोनर टीम
बॉर्डर पर फोन के जरिए अवैध तरीके से सूचनाओ के आदान-प्रदान करने वालों पर रहेगी नजर
व्हाट्सएप से लेकर मेल और अन्य तरीकों से सूचना इधर-उधर करने वालों पर रहेगी नजर
घुसपैठियों और संदिग्धों पर भी रहेगी कड़ी नजर
जोधपुर
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव से जुड़ा मामला
भारत द्वारा पाकिस्तान को लगातार सिखाया जा रहा सबक
आने वाले ड्रोन को किया जा रहा भारतीय सैनिकों द्वारा नेस्तनाबूद
आई जी विकास कुमार ने सावधानी बरतने की की अपील
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादास्पद या अनावश्यक सामग्री पोस्ट नहीं करने की अपील
कहा,ड्रोन और मिसाइल इत्यादि के गिरने वाले टुकड़ों के फोटो और वीडियो को शेयर करना गलत
सोशल मीडिया पर सैन्य गतिविधियों या उपकरणों की जानकारी शेयर करना गलत
जैसलमेर और बाड़मेर बॉर्डर पर सेना और जिला प्रशासन के साथ पुलिस का पूरा पूरा सामंजस्य
हाई अलर्ट से लेकर एडवाइजरी की पालना में किया जा रहा है पूरा-पूरा सहयोग
ब्लैकआउट की पालना के अलावा संदिग्धों पर भी बराबर रखी जा रही नजर


