देश-विदेश/उत्तराखण्ड की खबरें: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में, राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे

खबर शेयर करें -

देश-विदेश/उत्तराखण्ड की खबरें: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में, राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे

* कीव: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अपने यूक्रेन दौरे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ 100 साल के लिए एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसको लेकर पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन न सिर्फ आज, बल्कि अगले 100 सालों तक यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा।

* इस्राइल-हमास युद्ध: इस युद्ध ने गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर दिया है। सैटेलाइट तस्वीरें इस विनाश को दिखाती हैं, खासकर उन इलाकों में जहां पत्रकारों और अन्य लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। एक अध्ययन के अनुसार, गाजा की 59.8 प्रतिशत इमारतें युद्ध के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संयुक्त राष्ट्र और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध में 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएँ और बच्चे हैं।

* दक्षिण अफ्रीका: यहाँ बंद पड़े सोने की खदान में फंसे खनिकों में 87 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। साथ ही मामले में पुलिस और खदान मालिकों पर लापरवाही और असंदेनशीलता के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

* ब्राजील: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कोर्ट ने खारिज किया ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का अनुरोध…

* पाकिस्तान: मॉरिटानिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, 40 से अधिक पाकिस्तानियों के डूबने की आशंका..

* मौसम: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली-यूपी में बारिश ने बढ़ाई ने ठिठुरन; कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद…

* गणतंत्र दिवस समारोह2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो भारत के राजकीय मेहमान होंगे। वह 25-26 जनवरी को भारत के आधिकारिक दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आएंगे। उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी होने की संभावना है। सुबियांतो ने अक्टूबर 2024 में ही इंडोनेशिया के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

* प्रयागराज महाकुम्भ: 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है, इसका समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ 45 दिन तक चलेगा। प्रयागराज में आयोजित इस बार के कुंभ में तीन अमृत स्नान होंगे, जिसमें से एक अमृत स्नान हो चुका है। अब दो पवित्र अमृत स्नान बाकी हैं, इसके अतिरिक्त अब दो ऐसी तिथियांँ हैं जिन पर स्नान करना भी काफी शुभ माना जाएगा।*

* प्रयागराज महाकुम्भ स्नान: एक स्नान और एक अमृत स्नान हो चुका13 जनवरी (सोमवार)- स्नान, पौष पूर्णिमा 14 जनवरी (मंगलवार)-अमृत स्नान, मकर संक्रांति अब यह स्नान बाकी-29 जनवरी (बुधवार)- अमृत स्नान, मौनी अमावस्या, 3 फरवरी (सोमवार)- अमृत स्नान, बसंत पंचमी, 12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी (बुधवार)-स्नान, महाशिवरात्रि।

* चिंताजनक: बच्चों की बुद्धिमानी कम कर रहा फ्लोराइड, अब तक भारत के 23 राज्य प्रभावित; सतर्कता की जरूरत, 10 देशों के शोधकर्ताओं ने भारत, चीन, कनाडा, डेनमार्क, ईरान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्पेन व ताइवान में अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने बच्चों के मूत्र में फ्लोराइड की मात्रा एक मिलीग्राम/लीटर पाई व उनके आईक्यू लेवल में 1.63 अंक की कमी दर्ज की है।

* नई दिल्ली: भारतवंशी सुनीता विलियम्स ने गुरुवार को सहकर्मी निक हेग के साथ स्पेसवॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर कदम रखा। यह विलियम्स का 12 वर्षों में पहला और करियर का आठवां स्पेसवॉक है।नासा ने कहा कि दोनों रखरखाव कार्य करने और हार्डवेयर बदलने का कार्य करेंगे। स्पेसएक्स क्रू 10 का प्रक्षेपण मार्च अंत तक टलने के कारण देरी होगी।

* नई दिल्ली: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई में मिलेगी राहत, आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी..
==============================
उत्तराखण्ड की खबरें

* मौसम: प्रदेश में चारों धामों सहित ऊंँची चोटियों पर बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार शाम तक बर्फबारी जारी रही। वहीं, निचले इलाकों में बारिश हुई। बदरीनाथ, मलारी हाईवे बंद पड़ा। बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा घाटी में जमकर बर्फबारी हुई।

* देहरादून: अमर उजाला की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए आज होने वाले अभियान में पाठक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं। पाठक मांँ की करुण पुकार, मत बढ़ाना बेतहाशा रफ्तार… अपना हेलमेट अपने सर, चलें सुरक्षित, फिर क्या डर… जैसे स्लोगन भेजकर जागरूकता के संदेश देंगे।

* हरिद्वार: पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद…

* हरिद्वार: सिडकुल की फार्मा कंपनी में इनकम टैक्स टीम का छापा, सभी मुख्य गेट पर लगाया ताला, पूछताछ जारी…

* देहरादून: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे तो सभी टीमों को उनके आगमन से चार घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा, ताकि खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में कोई बाधा न आए।

* देहरादून: चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के गांव जीवंत रहें, इसके लिए वहां आजीविका विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग ने इस कड़ी में सीमावर्ती गांवों में रहने वाले परिवारों के लिए मनरेगा के तहत प्रतिवर्ष 100 के बजाय 200 दिन के रोजगार का प्रविधान करने पर जोर दिया है।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles