देश, विदेश/उत्तराखण्ड की खबरें: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 47 की मौत, लैंडिग गियर में खराबी से रनवे पर फिसला, बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट, 181 सवार थे
देश-विदेश/उत्तराखंड की खबरें
* वाशिंगटन: नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे नजदीक पहुंच कर भी पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य तौर से काम कर रहा है।
* ढाका: तनाव के बीच भारत बांग्लादेश को दो लाख टन चावल निर्यात करेगा, पहली खेप चटगांव पोर्ट पहुंची
* ढाका: 2024 में अमेरिका में बेतहाशा बढ़े बेघर, मुद्रास्फीति और उच्च आवास कीमतों से बढ़ी परेशानी
* सियोल: यूक्रेन में मारा गया रूस की ओर से लड़ रहा उत्तर कोरियाई सैनिक, जंग के बीच दक्षिण कोरिया का दावा
* वाशिंगटन: पद छोड़ने से पहले यूक्रेन को 1.25 अरब डॉलर के हथियार देंगे बाइडन, रूस के खिलाफ जंग में मिलेगी मदद
* यमन: राजधानी सना में एक और हवाई हमला होने की खबर सामने आ रही है। मामले में हूती विद्रोहियों के द्वारा जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार को यमन की राजधानी सना में एक हवाई हमला हुआ, जो इस्राइली हमलों के एक दिन बाद हुआ।
* पाकिस्तान : 3 अभियानों में कमांडर समेत 13 आतंकवादियों की मौत
* मौसम: उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश का यलो अलर्ट; पहाड़ों पर बर्फबारी ने भी मैदानों में बढ़ाई ठिठुरन
* नई दिल्ली: दुनिया में 2024 में भीषण गर्मी के दिनों में औसतन 41 दिनों की वृद्धि हुई है। यही नहीं 2024 अब तक का सबसे गर्म वर्ष बनने जा रहा है।
* नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राष्ट्रीय राजधानी में स्मारक बनाने का फैसला किया। गृहमंत्री अमित शाह ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पीएम के परिजनों को सूचित किया है।
* नई दिल्ली: मनमोहन सिंह को उनकी आर्थिक नीतियों के लिए ही नहीं बल्कि सादगी के लिए भी हमेशा जाना जाएगा। उन्होंने सादगी की ऐसी मिसाल पेश की है कि जब वित्त मंत्री रहते हुए उन्हें सरकार के एक फैसले की वजह से लाभ हुआ तो उन्होंने वह रकम खुद नहीं रखी बल्कि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दी।
* नई दिल्ली: झमाझम बारिश ने धो डाला प्रदूषण, दिल्ली समेत एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को पूरे एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियों को हटा दिया है। इससे पहले दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियांँ को हटाया गया है। ग्रेप-2 की पाबंदियांँ जारी रहेंगी।
* नई दिल्ली: इस वर्ष वैश्विक सुस्ती, महंगाई और मांग में कमी ने बढ़ाई उद्योग की मुश्किल, 2025 में बेहतरी की उम्मीद, PLI का भी मिलेगा लाभ
* नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीयों को दी सौगात, 10 लाख से अधिक गैर-अप्रवासी वीजा किए जारी; छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा
उत्तराखण्ड की खबरें
* मौसम के बदले मिजाज से पारे ने भी गोता लगा लिया है और समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। इसके साथ ही चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में बादलों का डेरा रहेगा।
* देहरादून: उत्तराखण्ड में बढ़ रही नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय जौलीग्रांट में 53 करोड़ की लागत से डीप डाइविंग पूल बनाया जाएगा। यहां एसडीआरएफ के जवानों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
* देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश में सात दिन यानी एक जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय शोक रहेगा। इस अवधि में राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राष्ट्रीय शोक दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
* देहरादून: देश के ख्यातिलब्ध ज्योतिषियों का दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ आज से देहरादून में होने जा रहा है। अमर उजाला और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की ओर से ज्योतिष महाकुंभ का यह सातवां सीजन है।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे।
* देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी होगी।
* हल्द्वानी: फिल्मी सीन की तरफ पुलिस ने नौनिहालों की मदद से कच्ची शराब बरामद की। लामाचौड़ स्थित एक घर में छापेमारी कर आबकारी विभाग ने देसी शराब गुलाब के 67 पव्वे और कच्ची शराब के 75 पाउच बरामद किए।
* ऊधमसिंह नगर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
* 38वें राष्ट्रीय खेल: देवभूमि को रोशन करने निकली तेजस्विनी, प्रदेश के सभी 13 जिलों में 3823 KM का सफर तय करेगी मशाल
* साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 47 की मौत, लैंडिग गियर में खराबी से रनवे पर फिसला, बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट, 181 सवार थे.