बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव……

खबर शेयर करें -
    1. बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई हैं।

पीजी कालेज गोपेश्वर में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।  मतगणना की शुरुआत 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट से की गई तत्पश्चात ठीक 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हुई।

पहले चरण के मतगणना परिणाम

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1726
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1921
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 38
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 110
5 नोटा – 59

कुल वोट -3854

पहले चरण में लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles