पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना व रवि जोशी ने शपथ पत्र में छुपाए तथ्य, कोतवाली में दी तहरीर, पत्रकार से भी उलझे ये प्रत्याशी
पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना व रवि जोशी ने शपथ पत्र में छुपाए तथ्य, कोतवाली में दी तहरीर, पत्रकार से भी उलझे ये प्रत्याशी
हल्द्वानी। शहर के दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना द्वारा अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छुपाने का मामला सामने आया है इसलिए हल्द्वानी कोतवाली में दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी ।
पत्रकार से भी उलझे पार्षद प्रत्याशी
बताते चलें कि वार्ड नंबर 9 तल्ली बमौरी से पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना की बीते पांच जनवरी को शहर के वरिष्ठ पत्रकार अमित चौधरी (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त) से भी उलझन हुई थी बाकायदा अमित ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी कि पार्षद प्रत्याशी ने उन्हें जान से मारने की धमकी सहित कई आरोप लगाए थे।