बिगड़ती कानून ब्यवस्था के विरोध में कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला*

खबर शेयर करें -

*बिगड़ती कानून ब्यवस्था के विरोध में कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला*

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा प्रदेश मेंबढ़ते महिला अपराधों व बिगड़ती कानून ब्यवस्था के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसजनों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें मुख्यमंत्री धामी के इस्तीफे की मांग की गयी।

शनिवार को स्थानीय झंडा चौक में एकत्रित कांग्रेसजनों द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के पश्चात कांग्रेसजन प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में वक्ताओं ने उत्तराखंड में हाल ही में महिलाओं के साथ दुष्कर्म व प्रदेश में हत्या की वारदातों में वृद्धि के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के हस्तक्षेप से कठोर कानूनों का निर्माण व पालन, शीघ्र न्याय दिलाने के लिए विशेष अदालतों का गठन, महिला सुरक्षा हेतु पुलिस बल का प्रशिक्षण, निगरानी और समीक्षा आदि मुद्दों की मांग की गई।

वक्ताओं ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध की रोकथाम में नाकाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा और सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों को तुरंत फांसी की मांग उठाई। प्रर्दशन व ज्ञापन देने के दौरान अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles