कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच के अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बंद रहने से लोगों में आया उबाल।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच के अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन।

लोहाघाट। राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार बंद होने से लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अब उनका गुस्सा उबाल कर आने लगा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां इस अव्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की याद दिलाई है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग को 24 घंटे से अधिक बन्द नहीं रखा जा सकता। कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री भुवन चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में जहां एनएच के अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों में उतारकर अपना विरोध दर्ज करेगी। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी भारी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग समेत ग्रामीण सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की दिक्कतों का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। उन्होंने ऑल वेदर सड़क के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर विधानसभा में सवाल उठाने की भी बात कही है।

इधर-व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष जुकरीया, दिनेश सुतेडीं एवं अन्य व्यापारियों का कहना है कि सड़क बंद होने से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप होने से लोग काफी परेशान है। हल्द्वानी से सामान की आपूर्ति होने के कारण महंगाई चरम में पहुंच गई है सब्जियों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। कई दिनों से हर छोटे बड़े व्यापारियों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है। जिसको लेकर उन में भारी आक्रोश व्याप्त है।उपभोक्ता इससे कम परेशान नहीं है। लोहाघाट के सदा

भीड़भाड़ से भरे रहने वाले स्टेशन बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। यही स्थिति अन्य नगरों की भी है एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष के अनुसार स्वाला डेंजर जोन से मलवा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा यह कार्य तब तक होगा जब तक की मलवा हटाने के बाद सड़क का पक्का सरफेस नहीं आ जाता।जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं ।

 डेंजर जोन स्वाला में मलवा हटाते मशीनें, एसडीएम 

भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार में पसरा सन्नाटा।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles