कांग्रेस ने दमुवाढुंगा अनुसूचित जाति समाज के वोट बैंक में बनाई जबरदस्त पकड़
कांग्रेस ने दमुवाढुंगा अनुसूचित जाति समाज के वोट बैंक में बनाई जबरदस्त पकड़
भाजपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका: दमुआढुंगा में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हेमा देवी और पार्षद प्रत्याशी मीना देवी ने थामा कांग्रेस का हाथ
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के साथ राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। ज्यों ज्यों चुनाव दिन नजदीक आ रहे हैं राजनैतिक पार्टियों द्वारा वोट बैंक की सेंधमारी भी तेजी पकड़ने लगी साथ दल बदलुओं का बिन पैंदे के लोटे की तरह इधर से उधर कूदमफांदी भी गजब का जोर पकड़ रही है। लोग भी चुटकी लेते हुए बोल रहे आज किसने किसका हाथ थामा?
कांग्रेस पार्टी ने इस बार बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए दमुआढुंगा क्षेत्र में अनुसूचित समाज के वोट बैंक में सेंधमारी की है। आज कांग्रेस ने एक अहम कदम उठाते हुए दलित समाज के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को अपनी पार्टी में शामिल किया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की उपस्थिति में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हेमा देवी और मीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस हमेशा अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए काम करती आई है। यही कारण है कि इस समाज के लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी मजबूती प्रदान करेगा।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद हेमा देवी ने इसे अपनी “घर वापसी” बताया और कहा कि अब वे कांग्रेस के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस की नीतियां समाज के हित में हैं और वे इन चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगी।
कांग्रेस की इस रणनीतिक बढ़त से बीजेपी को झटका लगा है और निकाय चुनाव में यह कांग्रेस की स्थिति को मजबूत कर सकता है। वही पार्षद प्रत्याशी मीना देवी ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस की मजबूती का संदेश दिया।