मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी रंजना ने किया नामांकन

खबर शेयर करें -

मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी रंजना ने किया नामांकन

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द) कांग्रेस की मेयर पद प्रत्याशी रंजना रावत ने नामांकन के अंतिम दिन भारी संख्या में समर्थकों संग पहुंचकर नामांकन किया। उन्होंने कोटद्वार को विकसित नगरी बनाना ही अपनी प्राथमिकता बताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो की धुन पर जमकर नारेबाजी की।

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस प्रत्याशी राजन रावत ने समर्थकों व ढोल नगाड़ों के साथ तहसील परिसर पहुंचकर मेयर पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ जमकर नारेबाजी की। मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि यदि जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर चुना तो वह शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी तथा कोटद्वार को विकसित नगरी बनाऐंगी।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, सुधा असवाल समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles