बधाईयां..दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय मटियाला से डाक्टर की परीक्षा में सफल हुई छात्रा दीक्षा नेगी

खबर शेयर करें -

बधाईयां..दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय मटियाला से डाक्टर की परीक्षा में सफल हुई छात्रा दीक्षा नेगी

दूरस्थ क्षेत्र में विकास खंड ओखलकाण्डा के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट, नैनीताल से परिषदीय परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण करने के बाद विद्यालय की छात्रा दीक्षा नेगी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय मेडिकल कालेज, हरिद्वार में प्रवेश प्राप्त किया।
यह छात्रा 2023 में सी बी एस ई परीक्षा में 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने छात्रा की इस उपलब्धि पर बताया कि विद्यालय के लिए तथा विकास खंड ओखलकाण्डा के लिए यह एक गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट से डाक्टर बनने जा रही यह प्रथम छात्रा है। जो विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उससे पूर्व छात्रा के भाई भारत बिष्ट भी इस विद्यालय में उत्तराखंड बोर्ड से प्रथम स्थान पर रहे, और इन्जीनियरिंग के लिए जे ई ई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। छात्रा की इस उपलब्धि पर पिता श्री दान सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता जाहिर की तथा समस्त छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मिष्ठान वितरित किया।

छात्रा दीक्षा बिष्ट ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष साह,शिक्षक शेर सिंह बिष्ट, शिक्षिका श्रीमती बुशरा फ़िरदौस व अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह गुरूजनो के आशीर्वाद का फल है।

छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान भद्रेठा पतलोट श्रीमती आशा मटियाली, ग्राम प्रधान मटेला श्रीमती लीला त्रिपाठी, व समाज सेवी आन सिंह मटियाली व श्री ने भी विद्यालय व छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और बधाई दी।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles