राज्य में संचालित कोचिंग सेंटरों की होगी जांच, बनी कमेटी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड/ देहरादून। नई दिल्ली के राजेन्द्रनगर में स्थित कोचिंग सेंटर में तीन अभियर्थियों की असमय मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के बच्चे सड़कों पर, अभिभावक दहशत में…कोचिंग सेंटरों की एक के एक खामियां भी सामने आने लगीं है।

कुल मिलाकर अब पूरे देश/प्रदेश के कोचिंग सेंटरों की कमियां/खुबिया पटल पर, सरकार हो गई अलर्ट। नई दिल्ली, राजेंद्रनगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बीते माह 27.07. 2024 को अचानक पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 03 अभ्यर्थियों को असमय अपनी जान गवानी पड़ी है। इस तरह की दुखद घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मापदण्डों की जाँच आवश्यक है।

राज्य में संचालित कोचिंग सेंटर

 

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles