सीएम योगी लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, सीएम धामी होंगे शरीक 

खबर शेयर करें -

सीएम योगी लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, सीएम धामी होंगे शरीक 

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का सीएम योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पहाड़ी उत्पादों व पहाड़ी व्यंजनों के स्टाल सजेंगे।

उत्तराखंड महापरिषद के तत्वावधान में 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आयोजित दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव के लिए एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड महोत्सव का निमंत्रण पत्र सौंपा।
उत्तराखंड महापरिषद के मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि 9 नवम्बर को महोत्सव का मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे जबकि 18 नवम्बर को कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी पहुचेंगे। इसके लिए उत्तराखण्ड महापरिषद के महामंत्री भरत बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड महोत्सव का निमंत्रण दिया है।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति आयोजित उत्तराखंड महोत्सव में उत्तराखंड से आए लोक गायक व कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे। वहीं, महोत्सव में पहाड़ी जैविक उत्पादों के स्टाल सजेंगे व पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेने को मिलेगा।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles