सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि, मलिक के बगीचे में 3 करोड़ 90 लाख में बनेगा थाना बनभूलपूरा

खबर शेयर करें -

सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि, मलिक के बगीचे में 3 करोड़ 90 लाख में बनेगा थाना बनभूलपूरा

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखण्ड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹329.71 लाख, विधानसभा क्षेत्र पुरोला के विकासखण्ड नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹469.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम धामी जी द्वारा जनपद अल्मोड़ा में एनएच 109 के किमी 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्टरेट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य हेतु ₹830.52 लाख, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा का निर्माण किए जाने हेतु ₹390.16 लाख, जनपद चम्पावत में थाना बनबसा हेतु नवीन भवन के निर्माण हेतु ₹422.43 लाख, एडवान्स ट्रेनिंग सेन्टर के द्वितीय फेज एवं राजकीय पा पॉलिटेक्निक, चम्पावत में रिटेनिंगवाल व आन्तरिक सड़क के निर्माण हेतु कुल ₹593.39 लाख, जनपद चमोली की गोपेश्वर शाखा के अन्तर्गत मायापुर पेयजल योजना में आरबीएफ नलकूप निर्माण एवं ततसंबंधी कार्यों की योजना हेतु ₹415.37 लाख, जनपद देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना हेतु d619.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत वर्ष 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण किए जाने हेतु ₹41.514 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल, प्राचीन कालीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु ₹103.50 लाख, जनपद चम्पावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखान एवं फुटलिंग मेला स्थल, कालूखान का सौन्दर्याकरण किए जाने हेतु ₹83.61 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की ग्राम पंचायत भण्डारी गांव में जनमिलन केन्द्र का निर्माण किए जाने हेतु ₹55.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles