स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत सरस्वती नदी पर चला सफाई अभियान

खबर शेयर करें -

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत सरस्वती नदी पर चला सफाई अभियान

हरीश चन्द्र

नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा सरस्वती नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान 10 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित

समूचे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेश

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में “स्वच्छता ही सेवा-2025” पखवाड़े के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में लगातार व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

इस क्रम में आज जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के दिशा-निर्देशों पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025’ के अंतर्गत सरस्वती नदी में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया।

इस सफाई अभियान के दौरान नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। सामूहिक प्रयासों से नदी तट एवं आस पास से लगभग 10 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसे सुरक्षित निस्तारण हेतु नगर पंचायत द्वारा निर्धारित स्थल पर भेजा गया।

इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है और केदारनाथ धाम जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। सभी ने आमजन से अपील की कि तीर्थाटन एवं दैनिक जीवन के दौरान प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम करें और कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थल पर ही डालें।

इस पखवाड़े के दौरान समूचे जनपद में कई स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इस अभियान में स्थानीय जनता को भी जोड़ने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

इससे पूर्व में भी अमृत सरोवरो, जल स्रोतों के आस-पास भी विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किए गए है, इसके अतिरिक्त जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे भी व्यापक सफाई कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है ।

इस सभी कार्यक्रमों से “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” जनपद रुद्रप्रयाग में जन-सहभागिता और जागरूकता के साथ निरंतर गति पकड़ रहा है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles