विश्व आयुर्वेद दिवस पर बच्चों ने किया अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन।
- विश्व आयुर्वेद दिवस पर बच्चों ने किया अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन।
लोहाघाट। नवें आयुर्वेद दिवस पर राजीव नवोदय विद्यालय में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शिंदे के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डाक्टर सुधाकर गंगवार एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन की कार्यक्रम प्रबंधक कुमारी उमा ने आयुर्वेद को हमारे ऋषियों की ऐसी विरासत एवं मानव जीवन के लिए महान उपहार बताते हुए कहा इस कार्य के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।
डाक्टर गंगवार ने कहा कि आयुर्वेद प्रकृति का ऐसा उपहार है, जिसके सानिध्य में रहने पर व्यक्ति मृत्युपर्यंत तक आरोग्य रह सकता है। अध्यक्षता प्राचार्य आरके मिश्रा ने की तथा आयोजन में पीटीआई राजेश बोहरा, एमडी जोशी ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
फोटो – प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं।