बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण कर हासिल की विभिन ऐतिहासिक और वैज्ञानिक जानकारियां
बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण कर हासिल की विभिन ऐतिहासिक और वैज्ञानिक जानकारियां
(उत्तराखण्ड)द्वाराहाट। विकासखंड के दूरस्थ संकुलों कुवाली, रियूनी और द्वारसों के 6 जूनियर हाईस्कूल महतगांव , ऐना, रियूनी, बनोलिया, नैनीडडगलिया और उरोली के कुल 35 चयनित बच्चों का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आज समापन हो गया।
आज भ्रमण के प्रथम दिवस बच्चों ने मानस खंड के विज्ञान केंद्र और जिला शिक्षा ओर प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा, द्वितीय दिवस में कोट भ्रामरी, चाय बागान क्षेत्र तथा बैजनाथ मंदिर समूह और तृतीय दिवस में अनाशक्ति आश्रम, सुमित्रानंदन पंत वीथिका कौसानी का भ्रमण कर विभिन्न वैज्ञानिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक जानकारियां प्राप्त की। विद्यालयों की इस एक्सपोजर विजिट में बच्चों के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक उदित जोशी, नविता वर्मा, पूनम वर्मा, दीक्षा जोशी, गजेन्द्र किरौला, दीपक पाण्डेय और अजीम प्रेमजी के संदीप कुमार रहे। इन 3 दिनों में बच्चों ने कौसानी, बैजनाथ, कोट भ्रामरी आदि जगहों से हिमालय की श्रेणियों, विभिन्न प्रकार की हर्बल जड़ी बूटियों, कत्यूरी काल के मंदिर समूहों, गांधी दर्शन, छायावाद, नंदा राजजात यात्रा के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।