जिले की चारों निकाय सीटों में जीत का खम्बा गाड़ गए, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
जिले की चारों निकाय सीटों में जीत का खम्बा गाड़ गए, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।
ट्रिपल इंजन की सरकार ही कर सकती है नगरों की सरकार की जरूरतो को पूरा।
लोहाघाट/चंपावत। लोहाघाट एवं चंपावत में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो का नेतृत्व कर गए मुख्यमंत्री ने आज जिले की लोहाघाट,चंपावत, टनकपुर एवं बनबसा सीटो में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जीत का खंबा गाड़कर उसमे फूल खिला गए। दोनों स्थानों में आयोजित रोड शो में शामिल महिलाओं, व्यापारीयो, पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ ने सीएम धामी को आश्वस्थ किया की जिले के अन्य स्थानों की तरह नगरों के लोग भी आपके पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है, वहीं उन्हीं के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में उत्तराखंड को देश के सबसे पहले पायदान में पाया गया है। देवभूमि उत्तराखंड को लैंड जिहाद, लव जिहाद एवं थूक जिहाद से मुक्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है तो नगरों की हर जरूरतो को पूरा करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा वह दिन दूर नहीं जब लोहाघाट के लोगों को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा। उप जिला चिकित्सालय का उच्चीकरण करने, लीज़ भूमि को फ्री होल्ड करने जैसे तमाम विकास के कार्य तेज़ी से होने लगेंगे। सरकार कांग्रेस की तरह तुष्टीकरण नहीं अपने कार्यों से हर वर्ग का संतुष्टीकरण कर रही है। उन युवाओं से पूछो की पारदर्शी परीक्षाओं के कारण आज गरीब का मेधावी बच्चा भी पीसीएस अधिकारी बन रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दावा किया कि उत्तराखंड की सभी नगर निकायो में व महानगरों में कमल का फूल खिलने जा रहा है।
भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं चंपावत में प्रेमा पांडे ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, शंकर सिंह कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूरन फ़र्तयाल, सतीश चंद्र पांडे, सचिन जोशी, विनीता फ़र्तयाल आदि तमाम लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता दीपक ओली को उनकी माता के निधन पर सांत्वना देने गए, दोनों नेता गांधी चौक में शाह निवास में भी गए जहां उन्होंने उदयलाल शाह को उनके युवा पुत्र के निधन पर भी सांत्वना दी। भाजपा प्रवक्ता राजेंश बिष्ट के अनुसार सीएम के दौरे के बाद सभी स्थानों का चुनावी माहौल ही एकदम बदल गया है।
फोटो मुख्यमंत्री के रोड शो कार्यक्रम उम्र जनसेवा