अपने कार्यों से लोगों का ही नहीं दिवंगत आत्माओं का भी आशीर्वाद ले रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

खबर शेयर करें -

अपने कार्यों से लोगों का ही नहीं दिवंगत आत्माओं का भी आशीर्वाद ले रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ।

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के जीवन में नई खुशियां लाने के लिए नए-नए कार्यक्रम संचालित कर आम लोगों का ही नहीं दिवंगत आत्माओं का भी आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। दरअसल तल्लादेश तामली क्षेत्र के लोगों के प्रिय जन जब संसार छोड़कर जाते थे तो उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाना बड़ा कष्टदायक हुआ करता था।

एक तरफ व्यक्ति परिजन का साथ खोने से गमगीन रहते थे उसपर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 60 किलोमीटर दूर चंपावत या टनकपुर ले जाना पड़ता था। इससे निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने तामली से रूपालीगाड़ तक आठ किलोमीटर मार्ग को यातायात योग्य बनाने की स्वीकृति प्रदान कर यहां के लोगों को दशहरा पर्व का उपहार दिया है ।

विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने उक्त सड़क मार्ग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा एवं जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया समेत ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य सभी का स्वागत करते हुए उन्हें अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। श्री तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा यहां की कोई भी छोटी बड़ी समस्या को शीर्ष प्राथमिकता दी जाती है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना हृदय से आभार व्यक्त किया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles