मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय एवं लवली हुड़िया ने की मंचन की सराहना

खबर शेयर करें -

केवट की नैया ने प्रभु राम को करायी गंगा पार

मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय एवं लवली हुड़िया ने की मंचन की सराहना

सागर गाबा (रिपोर्टर)

गदरपुर। नगर के आवास विकास स्थित रामलीला मैदान में श्री शिव पार्वती रामलीला के मंच पर प्रभु राम की लीला के मंचन के पांचवे दिन केवट नैया पार का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया। जिसमें केवट की भूमिका प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश भुड्डी बन्टी ने अदा की।

वहीं केवट के रूप में बन्टी भुड्डी को देख उपस्थित जनता ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया। वही लीला के दौरान राकेश भुड्डी बन्टी ने धर्म प्रेमी जनता को अपनी अदाकारी से भाव विभोर कर दिया।लीला में दर्शाया गया कि राम, लक्ष्मण, सीता वनवास के दौरान श्रृंगवेरपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन सुबह निषाद राज केवट से गंगा पार जाने के लिए नाव की व्यवस्था करने का आदेश देते हैं। केवट ने जब सुना कि अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के पुत्र राम नदी के तट पर भाई लक्ष्मण, पत्नी सीता के साथ खड़े हैं तो वह वहां आकर श्री राम को दंडवत करता है। केवट घर से कठौता ले करके आया और अति आनंद उमगी अनुरागा, चरण सरोज पखारन लागा। उसके भक्ति से खुश होकर देवलोक से पुष्पों की वर्षा होने लगती है। उधर केवट राम की चरणों को पखारकर अपने पितरों को तार देता है। राम गंगा पार होने के बाद केवट को नाव खेवाई देते है तो केवट कहता है कि अब कछु नाथ न चाहिए मोरे, दीन दयाल अनुग्रह तोरे। हे नाथ मुझे इसकी कोई आवश्यकता नहीं है मल्लाह मल्लाह खेवाई नहीं लेता है मैंने आपको गंगा पार किया। जब मैं आपके धाम आऊंगा तो मुझे आप भवसागर से पार कर दीजिएगा। इतना सुनने के बाद राम ने केवट को अविरल भक्ति का वरदान देकर बन प्रदेश के लिए प्रस्थान कर देते हैं। लीला को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।

वही रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय एवं अनहद ग्रुप ऑफ इंड्रस्ट्रीज के एम डी लवली हुड़िया का रामलीला कमेटी ने पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। क्षेत्रीय विधायक पांडेय ने जनता को अपने संबोधन से तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया वही दोनों ही अतिथियो ने रामलीला के मंच पर मंचन कर रहे पात्रों की जमकर सराहना करते हुए रामलीला कमेटी, नाट्यकलब व महावीर दल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संतलाल हुड़िया कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, राजीव पपनेजा, संतोष गुप्ता, सुभाष गुम्बर, गौतम पपनेजा, चंकित हुड़िया, अंकित हुड़िया, राहुल कश्यप, प्रेम सचदेवा, मनोज गुम्बर मिंटू,जुगनू डंग, राकेश अनेजा, वीरेन्द्र गगनेजा, मदन अरोरा, केवल फुटेला, सागर गाबा, सुभाष नारंग, सचिन गुप्ता, मोहित अरोरा, दीपक कालड़ा, मनीष सेतिया, सुरेन्द्र सचदेवा, शिवम कोचर, शिवम खुराना, मो उमर, विपुल प्रजापति, ज्ञानचंद बजाज, संजीव नागपाल, अभिषेक शर्मा, ओमकार बेहड़, दीपक बेहड़, रूपेश वाधवा,राजू वाधवा, गोल्डी गगनेजा, हन्नी सुखीजा, आदर्श मदान, गौरव बत्रा, रिंकू शर्मा, सागर बेहड़, विशाल सक्सेना सहित धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।

मात पिता की सेवा से हो जाते है भव सागर से पार :-लवली हुड़िया

अनहद ग्रुप ऑफ इंड्रस्ट्रीज के एम डी लवली हुड़िया ने रामलीला के मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा माता पिता की एक आज्ञा को मानते हुए प्रभु राम ने चौदह वर्षो का बनवास स्वीकार कर लिया। उसी प्रकार कलयुग में सन्तान माता पिता की सच्चे दिल से सेवा करे और प्रभु राम के नाम का चिंतन करने मात्र से ही भव सागर से पार हो सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर देश हित ओर समाज हित मे कार्य करने की प्रेरणा दी।

भरत जैसा भाई सौभाग्य से मिलता है :- अरविंद पांडेय

क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने भाव विभोर होते हुए कहा भरत जैसा भाई होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा जब राम जी जंगल को गए तो वनदेवी से प्रार्थना करते हुए कहा कि जिस रास्ते से होकर मैं गुजरा हु वहां से सारे कांटे हटा दिए जाएं जिस पर वन देवी द्वारा कारण पूछने पर प्रभु राम ने उत्तर दिया कि उन्हें पता है उनका अनुज भरत उन्हें ढूंढता हुआ वन में जरूर आएगा और जब उसे पता चलेगा कि मैं कांटो भरी राह पर चला हु तो वह सहन नही कर पायेगा और अपने आप को गुनहगार समझेगा।उन्होंने भरत जैसे भाई का मिलना सौभाग्य की बात कही और क्षेत्रीय जनता को सुंदर मंचन की बधाई दी।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles