प्लस अप्रोच फाउंडेशन द्वारा शारदा स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता


*प्लस अप्रोच फाउंडेशन द्वारा शारदा स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता*
अल्मोड़ा।प्लस अप्रोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में शारदा स्कूल कुमानचल स्कूल होली एंजल्स स्प्रिंग डेल शेरवुड स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी एम ओ डॉ आर सी पंत विशिष्ट अतिथि शेखर लखचौरा डॉ जे सी दुर्गापाल आशा कर्नाटक गिरीश मल्होत्रा मंजू रावत डॉ लक्छमण मनोज भंडारी संतोष कमलेश योगेश मुकेश व प्रतियोगिता संयोजक मनोज सनवाल थे प्रतियोगिता पांच वर्गों ओपन छात्र ओपन छात्रा अंडर 13 अंदर 11 अंडर 9 में प्रतिभाग किया




