चंपावत:(उत्तराखण्ड)। रीठा साहिब पुलिस ने खटीमा निवासी यू-ट्यूबर को चरस तस्करी में किया गिरफ्तार
चंपावत:(उत्तराखण्ड)। रीठा साहिब पुलिस ने खटीमा निवासी यू-ट्यूबर को चरस तस्करी में किया गिरफ्तार।
पुलिस ने बुडम चौकी के निकट यूट्यूबर लव अग्रवाल निवासी हाथीखाना से 410 ग्राम चरस की बरामद।
लव अग्रवाल के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
गोटिया खटीमा निवासी युवक के लिए पहाड़ों से इकट्ठा कर लाता था चरस।
लखनऊ:(यूपी)
सेवानिवृत्त पीपीएस अधिकारियों के अधिवेशन में शामिल हुए डीजीपी प्रशांत कुमार।
महानगर स्थित वायरलेस पुलिस मुख्यालय में हुए अधिवेशन में पहुंचे प्रशांत कुमार।
वायरलेस ऑफिस में स्मारिका का डीजीपी ने किया विमोचन।
डीजीपी ने रिटायर्ड अधिकारियों के लिए पीजीआरएस पोर्टल का किया शुभारंभ।
रिटायर्ड पीपीएस अधिकारियों को भी शॉल व मोमेंटो देकर किया सम्मानित।
लखनऊ:(उत्तर प्रदेश)
एसीएस वन एवं पर्यावरण आईएएस मनोज सिंह हटाए गए।
अगले माह रिटायरमेंट से पहले हटाए गए एसीएस मनोज सिंह।
एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत किये गये।
आईएएस अनिल कुमार तृतीय को मिला वन -पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार।
खनन और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव है अनिल कुमार।