सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ने सूफी बूथ का किया निरीक्षण….देखें वीडियो

मुख्य विकास अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका
सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ने सूफी बूथ का किया निरीक्षण
मतदान शांतिपूर्ण, प्रशासन ने की सभी सुविधाएं सुनिश्चित: सीडीओ अनामिका
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत प्राथमिक विद्यालय सूफी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जनपद में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

