अचानक आई मूसलाधार बारिश से देवखड़ी नाले में बही कार,  रकसिया नाले में भी बही स्कूटी और टुकटुक

खबर शेयर करें -

अचानक आई मूसलाधार बारिश से देवखड़ी नाले में बही कार,  रकसिया नाले में भी बही स्कूटी और टुकटुक

हल्द्वानी : हल्द्वानी और उसके आसपास हुई मूसलाधार हुई बारिश से कुछ ही समय में सड़क लबालब तो नाले उफान पर आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, शहर के आस पास  बहने वाले सभी नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं।  वहीं देवखड़ी नाले के उफान में एक स्विफ्ट कार चालक तेजी से देवखड़ी नाले से गुजरा था, अचानक पानी का बहाव इतना तेज था, कि उसकी कार नाले में फस गई और बहने लगी।

इस दौरान आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता बैठे थे, इसी बीच देवखड़ी नाले के पास दुकान के समीप व्यक्ति और एक महिला मौजूद थे महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाला। वहीं अन्य लोग भी सुरक्षित बाहर निकल गए, यदि थोड़ी देर और होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन और पुलिस लगातार बरसात के दौरान जब नदी नाले उफान पर आते हैं तो उस समय नदी नाले को पार नहीं करने की अपील करता आ रहा है, बावजूद उसके लोग जबरन नदी नाले पार करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं। विगत दिनों हुए हादसों से भी सबक नहीं ले रहे हैं।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles