बीएसएफ के हवलदार की सैन्य सम्मान के साथ अंतेष्टि
लोहाघाट। भारत पाकिस्तान बार्डर कच्छ में डयूटी के दौरान मृतक बीएसएफ के हवलदार का पार्थिव शरीर लोहाघाट के मल्ला पाटन पहुंचा। सैन्य सम्मान के साथ ऋषेश्वर श्मशान घाट में हवलदार अंतिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में गुजराज कच्छ में पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सभा पाटन-पाटनी लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी हवलदार दयाल राम (49) अत्यधिक गर्मी व डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो गई थी। जिस पर उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को लोहाघाट पाटन-पाटनी गांव लाया गया।
गुजरात और दिल्ली से आए बीएसएफ की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। दिल्ली से आए बीएसएफ के कमांडेट एमके नेगी, आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी कमांडेट धर्मपाल सिंह रावत, तहसीलदार जगदीश नेगी,थाना निरीक्षक अशोक कुमार आदि ने पुष्प चक्र अर्पित किए। चिता को मुखाग्नि दीवान विश्वकर्मा और नवीन विश्वकर्मा ने दी। शव यात्रा में आए लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा,दयाल तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए।
स्व. दयाल राम के निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, गोविंद वर्मा, प्रकाश सिंह बोहरा, मोहन चंद्र पाटनी,सुभाष विश्वकर्मा, चांद बोहरा, सचिन जोशी, योगेश मेहता,उमेश कालाकोटी सहित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया।