भीमताल झील की चारों तरफ की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को दावत, शायद प्रशासन को भी इसी का इंतजार..

खबर शेयर करें -

भीमताल झील की चारों तरफ की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को दावत, शायद प्रशासन को भी इसी का इंतजार..

भीमताल। बाहरी क्षेत्रों को कुमाऊं सीमांत से जोड़ने वाली पर्यटन झील नगरी भीमताल की  सड़क जो की  झील के किनारे से होते हुए बनी है जिसमें सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही का लोड भी लगभग अच्छा खासा रहता है, और इसी राह से अधिकारियों/राजनेताओं के वाहन भी आते जाते होंगे, सड़क में गहरे गड्ढों तथा झील के चारों तरफ टूटी रैलिंग, दीवारें, कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं, परेशानी भरी ये राह आए दिन बाहरी यातायात, पर्यटकों व राहगीरों को उठानी पड़ती है  सुरक्षा के लिहाज से तत्काल संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन से झील की रेलिंग व सड़क में हो रहे गड्ढों को ठीक की मांग पुरजोर तरीके से की गई है।

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं जिला प्रशासन को भीमताल झील के चारों तरफ उच्च कोटि की पर्यटन सुरक्षा के तहत रैलिंग लगाने के लिए पत्राचार किए गए किन्तु बजट के अभाव चलते मामला अब तक लम्बित पड़ा हुआ है, झील के चारों ओर टूटी रैलिंग यातायात पर्यटकों एवं लोगों के लिए बड़ा खतरा बनी है, साथ ही तल्लीताल पंत पार्क से नगर पालिका, सिंचाई विभाग, कई स्कूल जोड़े 1कि.मी. पीडब्ल्यूडी की सड़क देख-रेख के अभाव में दिनों-दिन बड़े-बड़े गड्ढे युक्त होते जा रही है, जगह जगह रेलिंग उखड़ कर झील में समाई है, बरसात से सड़क किनारे की दीवार झील में गिर चुकी है।

लोगों के लिए मार्ग बड़ा असुरक्षा भरा पड़ा है, इसके अलावा दूसरी तरफ कुमाऊँ राजमार्ग को जोड़े झील किनारे भी कई जगहों पर रेलिंग उखड़ चुकी है, साइड गिरी दीवारें, मलबा, सड़क झील के लिए खतरा बना हुआ है सड़क के गड्ढे यातायात को प्रभावित कर रहे हैं, बृजवासी ने पुनः सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन से भीमताल ठंडी सड़क और झील के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से उच्च कोटि की रैलिंग निर्माण, सभी झील-सड़क साइड गिरी दीवारों का निर्माण, झील की सफाई कूड़ा निस्तारण कार्य कराने एवं पर्यटन शहर की सभी लोक निर्माण विभाग की सड़कों को गड्ढों से मुक्त कराने कि माँग की है l

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles