ज़िला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया


ज़िला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया।
पत्रकार जगमोहन सेमवाल
कोटद्वार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद पौड़ी गढ़वाल की नवनिर्वाचित ज़िला कार्यकारिणी के बैनर तले कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित तमाम पत्रकारों के साथ ही शहर के अन्य लोगों के द्वारा भी रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है। मालूम हो की देश में हजारों लोगों को समय पर रक्त ना मिलने के कारण उनकी जान चली जाती है। स्वेच्छा से रक्तदान करके लोगों को असमय मौत से बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष जनक भाटिया, महामंत्री गौरव ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा सहित तमाम लोगों से रक्तदान किया।


