द्वाराहाट में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय अधिगम शिक्षण कार्यशाला

खबर शेयर करें -

द्वाराहाट में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय अधिगम शिक्षण कार्यशाला

शिक्षकों ने बनाए नवाचारी और रोचक एलटीएम

द्वाराहाट। अधिगम शिक्षण सामग्री निर्माण की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र द्वाराहाट में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट अल्मोड़ा से पर्यवेक्षक के रूप में आए प्रवक्ता हरिवंश सिंह बिष्ट ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों के नवाचारों को एक प्लेटफार्म देते हैं और उनके शिक्षण को अधिक रोचक बनाने तथा त्वरित अधिगम हेतु सहायक सिद्ध होते हैं। शिक्षा विभाग के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में विकासखंड से प्रत्येक संकुल से 2 नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

शिक्षकों ने कक्षा 1 से 3 के बच्चों हेतु निपुण भारत अभियान के पाठ्यक्रम के अनुसार भाषा और गणित शिक्षण के रोचक और ज्ञानवर्धक अधिगम शिक्षण सामग्रियां और कार्यकारी मॉडल (एल. टी. एम.) बनाए। कार्यक्रम समन्वयक दीपक पाण्डेय और अंजू साह ने बताया कि 3 भाषा और 3 गणित के कार्यकारी मॉडलों को आगामी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। वहां डायट प्रवक्ता हरिवंश बिष्ट, मनमोहन अधिकारी और एपीएफ की लच्छी महर निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।

इस दौरान मीनाक्षी डोभाल, मनोज अधिकारी, डॉली लोहनी, निधि गोस्वामी, आशा आर्य, प्रकाश चंद्र, ममता गोस्वामी, संजय जोशी, प्रीति अधिकारी, पूजा गोस्वामी, संजय प्रकाश, प्रिय कथैत, शालिनी, सुरेन्द्र सिंह, रेनू दरमोली, प्रतिभा फर्त्याल, नविता वर्मा और पूजा साह गंगोला ने अपने अपने संकुलों का शानदार प्रतिनिधित्व किया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles