नैनीताल: पतलोट में हुआ विकासखण्ड स्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

नैनीताल: पतलोट में हुआ विकासखण्ड स्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली रा०आ०इ०कॉ०पतलोट,नैनीताल में ऊर्जा संरक्षण विषय पर ब्लाक स्तरीय वाद-विवाद,पोस्टर मेकिंग,निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में तारा, रा उ मा वि भन पोखरा प्रथम, कार्तिक पनेरू रा उ मा वि तल्ली पोखरी द्वितीय तथा चंचल फुलारा, भनपोखरा तृतीय रहे।वहीं वहीं चित्रकला कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मी मटियाली, रा इ का पतलोट प्रथम, सुज़ल सिंह , रा इ का पतलोट द्वितीय तथा मुकेश चन्द्र, रा इ का पतलोट तृतीय स्थान पर रहे। निबंध में वरिष्ठ वर्ग में ज्योति भट्ट, रा इ का पतलोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किए वहीं
चेतना, रा इ का पतलोट द्वितीय रिया मटियाली, रा इ का पतलोट तृतीय स्थान पर रही।

साथ ही निबंध कनिष्ठ वर्ग में हिमांशी मटियाली रा इ का पतलोट प्रथम, पूजा पोखरिया द्वितीय व उदय भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। वाद – विवाद में मोहित भट्ट व तनूजा रा इ का पतलोट ने ऊर्जा संरक्षण के पारम्परिक या गैर पारंपरिक स्रोत पर पक्ष व विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा श्रीं आशुतोष साह द्वारा प्रतियोगिता की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में निशा चन्याल,पुष्पा गैडा़ ,कमल बेलवाल,रमेश त्रिपाठी, गिरिश चंद्र बेरी, संजय कुमार आदि। उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles