समर्थकों की भारी भीड़ के साथ भाजपा के गोविंद वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

खबर शेयर करें -

समर्थकों की भारी भीड़ के साथ भाजपा के गोविंद वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

लोहाघाट। भाजपा के द्वारा लोहाघाट नगर पालिका में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज शनिवार शाम 4:00 बजे के लगभग गोविंद वर्मा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम नितेश डांगर के समक्ष अपना नामांकन किया कड़ाके की ठंड व बारिश के बीच उनके समर्थकों का जोश देखने लायक था समर्थक गोविंद तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ,चुनाव प्रभारी शंकर दत्त पांडे ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगोली, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता मौजूद रहे उनके द्वारा बर्मा के नाम का अनुमोदन किया गया वहीं भाजपा प्रत्याशी वर्मा ने नगर की जनता से इस बार भी अपना प्यार व आशीर्वाद देने की अपील की उन्होंने कहा नगर की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा लोहाघाट को ऐसा साफ और स्वच्छ नगर बनाया जाएगा जिसकी मिसाल पूरे प्रदेश में होगी।

उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पार्टी हाई कमान को धन्यवाद दिया मालूम हो पिछले चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ भाजपा प्रत्याशी को हराकर पालिकाध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा जमाया था जिसके बाद बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ने कहा पार्टी जिले की चारों नगर पालिका /पंचायत सीटों पर जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी तथा जीत हासिल करेंगी वही लोहाघाट के चुनाव प्रभारी शंकर पांडे ने भी जीत का दावा किया इस दौरान अजय बिष्ट, बलवंत गिरी ,दीपक गोस्वामी, जीवन गहतोड़ी ,दीपक सुतेरी ,सतीश चंद्र खर्कवाल ,चंद्रशेखर बगोली,चंद्रशेखर उप्रेती, मनोज राय ,सुनील ढेक,विनोद बोहरा,चंद्रकला मेहरा ,लता वर्मा सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles