भाजपा स्टार प्रचारकों ने संभाली चुनाव कमान, अन्नदान, धनदान, कन्यादान एवं मतदान पात्र व्यक्ति को ही दें

खबर शेयर करें -

भाजपा स्टार प्रचारकों ने संभाली चुनाव कमान, अन्नदान, धनदान, कन्यादान एवं मतदान पात्र व्यक्ति को ही दें

हल्द्वानी। नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने बढ़त हासिल करने के लिए कमान संभाल ली है । आज दिन भर नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के ध्वज वाहक बने रहे ।

सांसद अजय भट्ट ने आज भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के पक्ष में वार्ड 60 गौजाजाली बिचली, वार्ड 41 भगवानपुर , एवं वार्ड 40 निजी बैंक्वेट हॉल में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे ।

सांसद अजय भट्ट ने सभा में मौजूद क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने विगत दस वर्षों में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कर नगर का काया कल्प कर दिया है । अब भारतीय जनता पार्टी ने गजराज सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बना कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में आर्थिक , सामाजिक , धार्मिक सुरक्षा के साथ सदभाव एवं भाईचारा बनाए रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने की जिम्मेदारी दी है।

सांसद अजय भट्ट ने विगत फरवरी माह में वनभूलपुरा क्षेत्र में हुऐ उपद्रव की ओर इशारा करते हुए कहा वो लोग मारने के लिए एकत्र हो सकते हैं । क्या हम सनातनी अपने हल्द्वानी नगर को बचाने के लिए एकत्र नहीं हो सकते । अजय भट्ट ने सभा में मौजूद लोगों से मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को वोट देने की अपील करते हुए कहा अन्नदान, धनदान, कन्यादान एवं मतदान हमेशा पात्र व्यक्ति को देना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ता है । इसलिए 23 जनवरी को मतदान सोच समझ कर करना है।

हल्द्वानी नगर निगम में नए जुड़े नए 20 वार्डों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने संभाली , उन्होंने वार्ड 39 लोहरियासाल मल्ला में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद प्रत्याशी ममता जोशी के पक्ष में मतदान करने की क्षेत्रवासियों के घर घर जाकर अपील की । इस दौरान क्षेत्रवासियों को नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए विधायक भगत ने कहा निवर्तमान भाजपा के मेयर जोगेंद्र रौतेला के द्वारा प्रत्येक नए वार्ड में कम से कम 5 करोड़ के विकास कार्य करवाए हैं , ऐसे में सभी नए वार्डों से एकतरफा वोट भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में पड़ेगा । कांग्रेस प्रत्याशी किस आधार पर क्षेत्र में वोट मांगने आयेंगे , कांग्रेस प्रत्याशी को इन 20 नए वार्डों में प्रचार करने से बचकर अपना श्रम और समय दोनों बचाना चाहिए।

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने भगवानपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की बदौलत वो सर ऊंचा करके प्रत्येक वार्ड में उनके साथ वोट मांगने जा रहे हैं । उन्होंने कहा पथ प्रकाश , पार्कों का सौंदर्यीकरण , सड़कों का निर्माण , विद्युत पोल , स्वच्छता एवं कूड़ा गाड़ी का लाभ प्रत्येक वार्ड को विगत दस वर्षों से मिल रहा है । ऐसे में क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का विकल्प रहित संकल्प मन में बना रखा है।

चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ,पूर्व विधायक नवीन दुम्का , विधायक मोहन सिंह बिष्ट , जोगेंद्र सिंह रौतेला , भुवन जोशी , कमल नयन जोशी , नवीन भट्ट , धीरज पांडे , प्रताप बोहरा , प्रमोद पंत , मनोज भट्ट , चंद्र प्रकाश , कमल पांडे , हेमंत भट्ट , हर्षित भगत , राजू पांडे , तनुज नैनवाल समेत स्थानीय क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles