बड़ी खबर: कई जनपदों में बारिश ने मचाई भारी तबाही, कई मार्ग अवरुद्ध, जगह – जगह फंसे लोग

खबर शेयर करें -

बड़ी खबर: कई जनपदों में बारिश ने मचाई भारी तबाही, कई मार्ग अवरुद्ध, जगह – जगह फंसे लोग

देहरादून/टिहरी/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगना क्षेत्र, रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं से खेतों, पुलिया और मार्गों को क्षति पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। कई स्थानों पर घर मलबे की चपेट में आए हैं और कुछ परिवारों के फंसे होने की खबर है। बालगंगा और धर्मगंगा नदियों का जलस्तर भी अचानक बढ़ा है। स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं।

अगले 03 घंटों मे (रेड अलर्ट दिनांक 29/08/2025, , 8:29 AM बजे से 29/08/ 2025, 11:29 AM बजे तक) जनपद देहरादून के-कालसी हरिपुर डाकपत्थर चकराता में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- चकराता, साहिया, कालसी, लखवाड़ विकासनगर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और बहुत तीव्र से लेकर अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

देवाल मोपाटा रेस्क्यू के लिए निकली डी0डी0आर0एफ और तहसील प्रसाशन की टीम देवाल थराली मार्ग जूनिधार तिराहे पर बन्द सड़क को सुचारु कर……. घटना स्थान मोपाटा शीघ्र पहुंचने का प्रयास जारी।

अगले 03 घंटों मे (रेड अलर्ट दिनांक 29/08/2025, ,8:35 AM बजे से 29/08/ 2025, 11:35 AM बजे तक) *जनपद*- चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*-देविधुरा, सवाल, मंच, टनकपुर, बनबास, खटीमा, पंचेश्वर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और बहुत तीव्र से लेकर अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

*वर्तमान में मार्ग की स्थिति-
1- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नेताला, नलुणा, विशनपुर, पापड़गाड में मलवा एवं बोल्डर आने से अवरूद्ध हुआ है। बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने हेतु कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त हर्षिल और धराली के बीच मार्ग अवरूद्ध है,
2- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी, महरगॉव, डाबरकोट, सिलाई बैण्ड के पास, जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में मार्ग अवरूद्ध है। स्थान जंगलचट्टी एवं डाबरकोट में मार्ग सुलभ किये जाने कार्य गतिमान है।
3- बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुचारू है।
4- उत्तरकाशी-सुवाखोली मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
5- उत्तरकाशी-लम्बगॉंव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles