बिग ब्रेकिंग: रुद्रपुर में आज फिर एनकाउंटर, चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, दोनों बदमाश घायल
बिग ब्रेकिंग
रुद्रपुर में आज फिर एनकाउंटर, चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, दोनों बदमाश घायल
रुद्रपुर। शहर के किच्छा रोड पर आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान SOG और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने गोली मार कर सबक सिखा दिया है।
पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश बरेली के रहने वाले हैं,एनकाउंटर में पैर पर गोली लगने से घायल हुए कुख्यात बदमाश आकाश और नासिर को फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
उधर सुबह-सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की सूचना मिलने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल भी जिला अस्पताल पहुंच गए,जहां स्ट्रेचर पर लेटे बदमाश SSP को हाथ जोड़कर जान की भीख मांगते हुए नजर आए।
ज्ञात हो कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है और बीते दो माह में पुलिस अब तक छह बदमाशों को एनकाउंटर में गोली मारकर जिले में पुलिस का इकबाल बुलंद कर चुकी है।
पुलिस ने जिन दो कुख्यात बदमाशों को आज एनकाउंटर में गोली मारी है वो अंतरराज्यीय बदमाश है और उनके ऊपर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इंचार्ज संजय पाठक और रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ही पूछताछ कर रहे है।