भुवन पांडे का धुंआधार प्रचार, दर्जनभर की नुक्कड़ सभाएं, ढोल, दमाऊँ से रिझाया सभी को, देखें वीडियो
भुवन पांडे का धुंआधार प्रचार, दर्जनभर की नुक्कड़ सभाएं, ढोल, दमाऊँ से रिझाया सभी को, देखें वीडियो
आज की नुक्कड़ सभाएं
हीरानगर, मुखानी, कुसुमखेड़ा, देवलचौर, नीम का पेड़ पिकिकोटी,सुभाष नगर ,पंचक्की चौराहा आदि जगहों में नुक्कड़ सभाएं कर मतदान की अपील की। श्री पांडे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा जितनी बड़ी राजनीति पार्टी उतने बड़े घोटाले, उतने झूठे वादे। जनता के साथ छलावे और लच्छेदार भाषणों के अलावा कुछ नहीं किया आज तक।