लाभार्थी ध्यान दें….25-08-2024, रविवार ( रामलीला मैदान उचापुल लोहरिया साल तल्ला )में आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा कार्ड, इंडियन गैस, HP गैस, E KYC का किया जा रहा आयोजन

खबर शेयर करें -

 

25-08-2024 दिन रविवार को ( रामलीला मैदान उचापुल लोहरिया साल तल्ला )में *आयुष्मान कार्ड व पीएम विश्वकर्मा कार्ड* और इंडियन गैस H,P गैस E KYC का आयोजन किया जाएगा,

सभी समय से योजना का लाभ लें,,

●इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और जिनके पहले आयुष्मान कार्ड बने हैं उनको आभा कार्ड से लिंक Update किए जाएंगे,
इस कार्ड से सभी सरकारी अस्पतालों तथा कई प्राइवेट अस्पतालों में सरकार द्वारा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।

● प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्ड भी बनाया जाएगा जिसमें ( ट्रेलर, राज मिस्त्र, नाई, माली, धोबी, दरजी, लोहार, अस्तकार, मूर्तिकार जूते बनाने वाले, नाव निर्माता, लोहार, बढ़ई आदि अंत्योदय योजना के अंतर्गत आयेंगे।

जिससे सरकार द्वारा स्वरोजगार खोलने के लिए सहायता मिलती है।

●आयुष्मान कार्ड के लिए दस्तावेज- आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोन नम्बर।

●पीएम विश्वकर्मा के लिए दस्तावेज- बैंक पासबुक, राशन कार्ड आधार कार्ड, मोबाइल फोन लेकर आना है।

●इंडियन गैस व H,P गैस केवाईसी के लिए
उपभोक्ता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और गैस की बुक।

समय:- प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।

नोट- आयुष्मान कार्ड का शुल्क 50 रुपये तथा पीएम विश्वकर्मा का शुल्क 100 रूपये
गैस केवाईसी फ्री रहेगी।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles