कल्जीखाल में बीना राणा ने प्रशासक प्रमुख का पदभार किया ग्रहण, मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री को दिया धन्यवाद
कल्जीखाल में बीना राणा ने प्रशासक प्रमुख का पदभार किया ग्रहण, मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री को दिया धन्यवाद
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकास खंड कल्जीखाल की निवर्तमान प्रमुख बीना राणा ने क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख का पद भार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब हमें प्रशासक का दयित्व मिला है तो हमें इसको बखूबी से निभाते हुए प्राथमिकता के आधार पर जनहित के कार्य करने चाहिए।।
बुधवार को खंड विकास कल्जीखाल के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत प्रशासकों निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा निवर्तमान प्रमुख बीना राणां, निवर्तमान प्रमुख द्वारीखाल व अध्यक्ष प्रदेश ब्लाक प्रमुख प्रशासक संगठन महेंद्र सिंह राणां को माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायतो को भी प्रशासक का पद भार सौंपा गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में पूर्व प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा को वर्तमान में प्रदेश ब्लॉक प्रमुख प्रशासक संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा प्रशासक बनाया गया है।
क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख बीना राणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थितजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा पहली बार जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब हमें प्रशासक का दयित्व मिला है तो हमें इसको बखूवी से निभाते हुए प्राथमिकता के आधार पर जनहित के कार्य करने चाहिए।
प्रमुख महेेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्लाक कल्जीखाल ब्लॉक से ही काफी लगाव रहा है। यहां जो सम्मान मुझे दिया गया उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं होने दूंगा तथा हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।
उन्होने मुख्यमंत्री एवं सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को पहली बार प्रशासक बनाया है। उन्होंने उपस्थित प्रधान ग्राम पंचायत प्रशासकों बधाई देते हुए संगठन की जीत बताया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत अनेक जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद रहे।