मसूरी में बारिष और धनोल्टी में बर्फबारी, तापमान में आई भारी गिरावट

खबर शेयर करें -

मसूरी में बारिष और धनोल्टी में बर्फबारी, तापमान में आई भारी गिरावट

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश और आसपास के क्षेत्र में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है मसूरी में एकाएक बड़ी ठंड के कारण लोग परेशान है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मसूरी के आसपास के पर्यटन स्थल धनोल्टी, नाग डिब्बा, लाल टिब्बा, ख्परी डिब्बा, सुरंकडा देवी और ऊंचाई वाली पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है जिसका वहां पर मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर आनंद दे रहे हैं।

वहीं धनोल्टी और आसपास की क्षेत्र में हुई बर्फबारी का सीधा असर पहाड़ों की रानी मसूरी में देखने को मिल रहा है मसूरी में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। वही दूसरी ओर खुशी भी है उनकी माने तो अगर धनोल्टी और आसपास के पर्यटन स्थ में बर्फबारी शुरू हो गई है तो देर रात तक मसूरी में भी बर्फबारी हो सकती है बता दे कि इस साल मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी ना होने से लोग काफी मायूस थे। इसका सीधा असर मसूरी के पर्यटन उद्योग और काश्तकारों की फसल में देखने को मिल रहा था।

लोगों की मांने तो मसूरी में पहले दिसंबर और जनवरी माह में बर्फबारी हो जाती थी परंतु बदलते समय के साथ दिसंबर और जनवरी में मौसम काफी साफ और खुला रहता है जिससे मोसम काफी सुहावना होता है वही फरवरी मार्च में बर्फ पड़ने की उम्मीद होती है और जिस तरीके से गुरूवार को मौसम ने करवट बदली है उससे से साफ कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भी बराबरी होगी। धनोल्टी बुरासखंडा, परी टिब्बा, लाल टिब्बा में पड़ी बर्फ का आनंद लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी वहां पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का जमकर आनंद ले ले रहे हैं। मौसम विभाग में अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles