बाराहीधाम मां बाराही की विराट शक्ति की ऊर्जा का है पावर हाउस- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

खबर शेयर करें -

 मुख्यमंत्री, समेत विशिष्ट जनों ने भी देखी बगवाल।

देवीधुरा। बगवाल मेले के इतिहास में पुष्कर सिंह धामी उन खुशनसीब लोगों में है जिन्हें मुख्यमंत्री के रूप में मां बाराही ने उन्हें यहां आने का बुलावा भेजा था। सीएम धामी ने लगातार चौथी बार बगवाल के साक्षी बने। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,भीमताल के विधायक राम सिंह कैरा,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,एडवोकेट रमेश कापड़ी , उत्तराखंड सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी, रेलवे कॉरिडोर के एमडी एवं बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हिरावल्लभ जोशी, आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला,पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल,पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू,हल्द्वानी की छात्रा नेत्री रश्मि लमगड़िया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता चेतन भैया,नैनीताल के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,चंपावत के निर्मल रावत,रोशन लमगड़िया,लक्ष्मीकांत पांडे, कर्नल राकेश पाठक,ब्लॉक प्रमुख सुमन लता,डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति,पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव, एसडीएम सौरभ असबाल, सीडिओ संजय कुमार, मेला मजिस्ट्रेट रिंकु बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, प्रमुख उद्योगपति एवं मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र सिंह लड़वाल, ट्रस्टी दिनेश जोशी आदि लोग शामिल थे ।

एक साथ तीन पीढ़ियों ने खेली बगवाल।

देवीधुरा।बगवाल के प्रति यहां चारों खामो के लोगों में इतना रोमांच एवं जुनून होता है कि उनके कोई भी पुरुष घर में नहीं रहते हैं। पिछले 80 सालों से गहड़वल खाम के प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट लगातार बगवाल खेलते आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने पुत्र आन सिंह व पौत्र किशोर के साथ बगवाल खेली। इसी खाम के राम सिंह ने अपने पुत्र विमल व पौत्र सौरभ, नीरज व सुनील ने एक साथ बगवाल खेली। इसी प्रकार चम्याल खाम के प्रमुख गंगा सिंह चम्याल ने अपने पुत्र भुवन व पौत्र जीवन के साथ बगवाल खेली। इसी खाम के लाल सिंह, जयंत सिंह, नैन सिंह, खुशाल सिंह, दान सिंह राणा, प्रताप सिंह, देव सिंह ने अपने पुत्र व पौत्रों के साथ बगवाल खेली तथा अपनी खाम का नेतृत्व किया। लमगड़िया खाम के युवा प्रमुख वीरेंद्र सिंह लमगड़िया ने अपने खाम का नेतृत्व किया।

इस खाम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, मोहन सिंह, पान सिंह, जगत सिंह, लाल सिंह, राम सिंह, कुंवर सिंह, त्रिलोक सिंह, दीवान सिंह, पान सिंह लमगड़िया, बद्री सिंह नदगली ने अपनी तीन पीढियों के साथ बगवाल खेली। इसी प्रकार वालिक काम के प्रमुख बद्री सिंह ने अपनी खाम का नेतृत्व करते हुए अपने पुत्र नरेश, कुंदन व पौत्र दक्ष व शिवम के साथ बगवाल खेली। इसी खाम के चंद्र सिंह, चतुर सिंह, दीवान सिंह, जय सिंह, आदि ने भी अपने पुत्र व पौत्रों के साथ बगवाल खेली।

इधर मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट चेतन भैया, प्रमुख समाजसेवी राजेश बिष्ट, बिशन सिंह चम्याल, मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, दीपक बिष्ट(परिवर्तन), हयात सिंह बिष्ट,रोशन लमगड़िया,खीम सिंह लमगड़िया ने भी अपनी खामो की ओर से बगवाल खेली।

अपनी तीन पीढियों के साथ बगवाल मैदान मैं आए खीम सिंह लमगड़िया
आठकोटा आगर, नौलखा सूपी” की कहावत आज भी यहां सुनी जाती है ।

देवीधुरा। बगवाल में आज भी यह कहावत प्रचलित है कि “आठकोटा आगर, नौलखा सूपी” इसका मतलब यह है की विरोधी खाम के आठ दुर्ग तोड़ने में अकेले आगर गांव के वीर काफी होते हैं तथा नौ लाख जाबाजों का मुकाबला करने के लिए सूपी गांव के रणवाकुरे सक्षम होते हैं। इन गांवों के बगवाली वीर काफी खतरनाक माने जाते हैं। वैसे यहां के लोग हृदय से काफी कोमल होते हैं ।

सीएम पुष्कर धामी ने बगवाल मेले के इतिहास दर्ज कराया अपना नाम ।

देवीधुरा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार चौथी बार यहां की बगवाल में शामिल होकर पुष्कर धामी ने मां बाराही का आशीर्वाद लेने आकर यहां के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया।आज मौसम की खराबी के चलते पहले पहले अंकुल परिस्थितियों नहीं थी लेकिन ज्यों ही मुख्यमंत्री जी का हेली आकाश में मडरा रहा था मंत्री परिसर मैं छाया कोहरा भी कपूर की तरह उड़ गया। लोगों का कहना था कि पुष्कर धामी वास्तव में मां बाराही के सच्चे भक्त हैं।बाराही मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री के अनुसार बाराही धाम में बगैर मां बाराही के बुलावे कोई नहीं आता है। इस परंपरा के गवाह एवं जीवन मैं ऊंचे मुकाम पर पहुंचे रेलवे कॉरिडोर के प्रबंध निदेशक हीरा बल्लभ जोशी एवं उत्तराखंड सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी का कहना है कि यहां का हर काम मां बाराही की अदृश्य शक्ति के द्वारा ही होता आ रहा है। इस बात की अनुभूति उन्हें बचपन मैं ही हो गई थी।

मां बाराही की अर्चना में ध्यानमग्न मुख्यमंत्री।

उद्यम संचालन हेतु दिये गये महिलाओं को 8 लाख पैंसठ हजार के चैक।

चंपावत 18 अगस्त। जनपद चंपावत में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों के विपणन, मूल्यवर्धन व प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर तथा कृषि व गैर कृषि आय संवर्धक कार्यों से जुडकर आजीविका , स्वरोजगार व़ आत्मनिर्भरता हेतु सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं, यह बात राजकीय महाविद्यालय अमोडी चम्पावत में आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहिना व राखी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को संबोधित करते हुए मान. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कही गई।

इस मौके पर मा मुख्यमंत्री द्वारा महिला विकास संकुल संघ खर्ककार्की द्वारा रीप के तकनीकी मार्गदर्शन में तैयार व्यवसाय योजना क्रियान्वयन व उद्यम स्थापना हेतु रु 5,65,000 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आदर्श एस एच जी लड़ाबोरा , आशा एस एच जी पचनई व जगदम्बा एस एच जी छतकोट को व्यवसाय संचालन हेतु सीसीएल राशि के तहत रु 300000, की राशि सहित कुल आठ लाख पैंसठ हजार के चेक वितरित किये गए ।
इससे पूर्व सहायक परियोजना निदेशक सुश्री विम्मी जोशी के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में 150 स्वयं सहायता समूहों से लगभग 1000 महिलाओं द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री की कलाई मे राखी बांधकर उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह,‌ रेखीय विभागों के विभागाध्यक्ष, रीप, एन आर एल एम, उपासक, आर बी आई के अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा परियोजना के फिल्ड कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो-चैक वितरण के उपरांत लाभार्थी सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री
बाराहीधाम मां बाराही की विराट शक्ति की ऊर्जा का है पावर हाउस।-मुख्यमंत्री।

देवीधुरा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज खोलिखाण दुबा चौड़ मैदान में भगवान देखने आए लाखों लोगों को संबोधित करते हुए मां बाराही की महिमा का बखान किया। उनका कहना था कि बाराही धाम मां बाराही की आध्यात्मिक शक्ति का ऐसा पावर हाउस है। उनकी विराट शक्ति का एहसास यहां आने पर ही होता है। उत्तराखंड सरकार यहां के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है वह दिन दूर नहीं जब यह धाम देश विदेश के पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन के मानचित्र में दिखाई देगा।

उन्होंने क्षेत्रीय लोगों द्वारा दिए गए 7 सूत्रीयज्ञापन का संज्ञान लेते हुए कहा कि लोगों की सभी समस्याओं का वे निराकरण करेंगे। उन्होंने रीठाखाल में बैंक खोलने की भी घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर चारखाम सात थोकों के अलावा मंदिर कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लमगड़िया , बाराही ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी, सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी, पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री, मंदिर कमेटी के संयोजक चंदन बिष्ट, सतीश चंद्र पांडे, रोशन लमगड़िया आदि लोग शामिल थे।

वैष्णो शक्ति पीठ महर-पिनाना के मंदिर में लोगों ने की पूजा अर्चना ।

लोहाघाट। बद्रीनाथ धाम के लघु रूप में प्रसिद्ध श्री वैष्णो शक्तिपीठ महर-पिनाना में श्रद्धालुओं के लगातार आवाजाही बनी हुई है इस धाम के बारे में पुराणों में भी उल्लेख किया गया है लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यह धाम श्रद्धालुओं की नजरों में ओझल बना हुआ है। धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा अपनी उपस्थिति दिए जाने से इस धाम के विकास के द्वार खुलते जा रहे हैं तथा इस शक्तिपीठ की धार्मिक महत्ता से भी लोग परिचित हो रहे हैं। मंदिर के पुजारी खिलानंद जोशी के अनुसार जिलाधिकारी के आने के बाद से तो यहां श्रद्धालुओं की काफी आवाजाही होने लगी है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles