20 अक्टूबर को 51हजार दीपों से जगमगाएगा बाराही धाम का बाराही मंदिर

20 अक्टूबर को 51हजार दीपों से जगमगाएगा बाराही धाम का बाराही मंदिर।
युवाओं की सक्रिय भागीदारी से “दीपोत्सव” के माध्यम से समाज मे व्याप्त विकृत्यों के प्रति लोगो का बदल रहा है सोच।
लोहाघाट । बाराही धाम में माँ बाराही की जिसपर कृपा होती है, उसके जीवन का कायाकल्प तो हो ही जाता है।
पाँच वर्ष पूर्व यहां के युवाओं ने दीपावली पर्व पर जुआ, शराब एवं अन्य सामाजिक विकृतियों को दूर करने के लिए माँ बाराही दीपोत्सव की शुरुआत कर मंदिर में 5100 दीप जलाकर पाँच दिवसीय दीपोत्सव समारोह आयोजित कर 5100 दीप जलाने की परंपरा शुरू की थी। जिसे व्यापक जनसहयोग एवं समर्थन मिला था। जिससे युवाओं का उत्साह लगातार बढ़ता गया। इस दफा इक्यावन हजार दीपो से बाराही धाम जगमगा उठेगा।
दीपोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी ईश्वर सिंह बिष्ट के साथ जुड़े ग्राम प्रधान विनोद जोशी , बीडीसी सदस्य प्रकाश महरा, नरेन्द्र बिष्ट , चंदन बिष्ट, विक्रम कठायत, प्रवीन जोशी, आदि द्वारा मंदिर कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष लक्षमण सिंह लमगड़िया , पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में दीपोत्सव प्रतिवर्ष अपना व्यापक रूप लेता जा रहा है । दीपदान यज्ञ में हर घर से लोग यहां आकर एक दीप इस संसार मे लाने वाली माँ के नाम तथा एक दीप संसार का पालन करने वाली माँ बाराही के नाम जलाया जाता है। उसमें चार खाम , सात थोक एवं पड़तीदार गाँव के लोग भाग लेते आ रहे है। रेलवे कोरिडोर के पूर्व महानिदेशक एवं श्री बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हिराबल्लभ जोशी एवं सभी पदाधिकारियों ने सभी को ज्योति पर्व की बधाई देते हुए “दीपदान यज्ञ” की सफलता की कामना की है। दीपोस्व के कारण यहां सामाजिक विकृतियों में कमी आने के साथ युवाओं का रचनात्मक कार्यो के रुझान बढ़ता जा रहा है।

