हरेला मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग पूरन बृजवासी के पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

खबर शेयर करें -

हरेला मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग
पूरन बृजवासी के पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

भीमताल/नैनीताल। बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी के पास उनके भीमताल आगमन पर हरेला मेला को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि भीमताल पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति को संजोए कुमाऊं प्रांत ‘भीमताल हरेला मेला’ को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया जाना चाहिए।

पहाड़ की प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम सजाये इस मेले को स्थानीय लोग शताब्दी पूर्व से यूं ही मनाते आ रहे हैं। मेले का बढ़ता बाजार, मेले में बढ़ती भीड़ और वीआईपी को शिरकत देखते हुए आज इस मेले की कमान जिला प्रशासन देखता है l

विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पिछले एक दशक से क्षेत्रवासी, मेला कमेटी, रामलीला कमेटी, जन प्रतिनिधि इस मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी ने कहा था कि जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर राज्यस्तरीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए प्राथमिकता के साथ पूरा प्रयास किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी अशोक शाह ने बताया है कि पत्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है l उम्मीद हैकि हरेला मेला को जल्द राज्यस्तरीय मेला घोषित किया जाएगा।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles