कैंचीधाम(नैनीताल) जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसडीएम विपिन पंत ने अस्पतालों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया, कहीं व्यवस्थित तो कहीं भारी खामियां दिखी
कैंचीधाम(नैनीताल) जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसडीएम विपिन पंत ने अस्पतालों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया, कहीं व्यवस्थित तो कहीं भारी खामियां दिखी
निरीक्षण टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी (खैरना), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सुयालबाड़ी) का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा उपायों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, फायर एग्जिट साइन, फायर अलार्म सिस्टम की उपलब्धता और कार्यक्षमता की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी (खैरना) पर चार स्थानों पर फायर सिलेण्डर लगे होने पाये गये जिनकी तिथि वर्तमान में वैध है विभिन्न स्थानों पर धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगे होने पाये गये। अस्पताल के ले आउट एवं अग्नि सुरक्षा की जानकारी अस्पताल कर्मचारियों को होनी पायी गयी।
विद्युत उपकरण के रख-रखाव की उचित व्यवस्था होनी पायी गयी साथ ही विद्युत नियंत्रण कक्ष सुरक्षित व कवर्ड स्थान पर होना पाया गया। अस्पताल में किसी प्रकार की कोई ज्वलनशीन सामग्री या पदार्थ होना नहीं पाया गया। अस्पताल परिसर में अग्नि सुरक्षा, विद्युत तारों और आपातकालीन अवसंरचना सहित भवन सुरक्षा कोड का पालन होना पाया गया। ऑक्सीजन सिलेण्डर अस्पताल के बाहरी भाग में सुरक्षित स्थान पर होने लगे पाये गये। अस्पताल में फायर अलार्म सिस्टम लगा होना नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को फायर अलार्म सिस्टम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सम्भावित अग्नि आपात स्थितियों का समय पर पता लगाया जा सके। साथ ही आपातकालीन निकासी द्वार पर निकासी द्वार का बोर्ड लगाया जाना नहीं पाया गया इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी में चार स्थानों पर फायर सिलेण्ड लगे होने पाये गये जिनकी समाप्ति तिथि जुलाई 2024 होनी पायी गयी जो वर्तमान में अमान्य है तथा फायर अलार्म सिस्टम होना नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को फायर सिलेण्डरों का नवीनीकरण एवं रिफिलिंग कराने तथा फायर अलार्म सिस्टम लगाने हेतु निर्देशित किया गया। ऑक्सीजन पाइप से ऑक्सीजन लीकेज होनी पायी गयी यद्यपि ऑक्सीजन पाइप से वर्तमान समय ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जा रही है तथापि प्रभारी चिकित्साधिकारी को उक्त सम्बन्ध में व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। अस्पताल के ले आउट एवं अग्नि सुरक्षा की जानकारी अस्पताल कर्मचारियों को होनी पायी गयी। विद्युत उपकरण के रख-रखाव की उचित व्यवस्था होनी पायी गयी साथ ही विद्युत नियंत्रण कक्ष सुरक्षित स्थान पर होना पाया गया। अस्पताल में किसी
प्रकार की कोई ज्वलनशीन सामग्री या पदार्थ होना नहीं पाया गया। अस्पताल परिसर में अग्नि सुरक्षा, विद्युत तारों और आपातकालीन अवसंरचना सहित भवन सुरक्षा कोड का पालन होना पाया गया। अस्पताल में फायर अलार्म सिस्टम लगा होना नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को फायर अलार्म सिस्टम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सम्भावित अग्नि आपात स्थितियों का समय पर पता लगाया जा सके। साथ ही आपातकालीन निकासी द्वार पर निकासी द्वार का बोर्ड लगाया जाना नहीं पाया गया इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।