दस दिवसीय सरस आजीविका मेले में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति 

खबर शेयर करें -

 

दस दिवसीय सरस आजीविका मेले में जिले के आठों विकास खण्डों से आए स्वयं सहायता समूहों के 100 से अधिक उद्यमियों द्वारा किया प्रतिभाग 

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान द्वितीय दिवस रविवार को क्रेता एवं विक्रेता के बीच संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नैनीताल जिले के आठों विकास खण्डों से आए स्वयं सहायता समूहों के 100 से अधिक उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ग्रामोथान परियोजना (रीप) द्वारा आयोजित क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में महिला उद्यमियों एवं विक्रेताओं के बीच संवाद एवं बाजारी अनुबंध पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि महिला समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है,उनके उत्पादों को बेहतर बाजार कैसे उपलब्ध हो तथा वह किस प्रकार अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सकें उसी उद्देश्यों को लेकर ये सरस आजीविका मेला व यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है,सभी इस कार्यशाला में दी गई विभिन्न जानकारी का लाभ अवश्य उठाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने अवगत कराया कि प्रदेश में महिलाओं की आर्थिकी उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महिला समूहों हेतु अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं,आज समूह की महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
कार्यशाला में संचालन जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोथान नैनीताल डॉ सुरेश मठपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम उत्थान परियोजना अंतर्गत नैनीताल जिले में 50 सरकारों एवं 500 समूह के माध्यम से 50000 से अधिक ग्रामीण परिवार जुड़े हुए हैं और अपनी आजीविका को बढ़ा रहे हैं।

कार्यशाला में 10 से अधिक विक्रेताओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं समूह के उत्पादों को क्रय करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समूह सदस्यों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शन भी लगाई गई जिसमें दाल, मसाले अन्य उत्पाद जिसमें जूट के उत्पाद शहद, दुग्ध उत्पाद, हर्बल उत्पाद के अतिरिक्त लोककला प्रदर्शनी आदि लगाई गई। इस दौरान 10 पशु सखियों को किट भी वितरित किए गए। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूहों की सदस्यों द्वारा एक दूसरे को अपने कार्यों व अनुभवों को सांझा किया गया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूह की सदस्य,क्रेता-विक्रेता,
विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

विधायक कैड़ा ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह

सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत रविवार को सास्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरस आजीविका मेले में जहाँ एक ओर विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की जा रही है,वहीं उन्हें विभिन्न संस्कृति भी यहाँ दिखने को मिल रही है। उन्होंने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मेले के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी।
सास्कृतिक संध्या में उत्तराखंडी लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल,बेबी प्रियंका,शेरी सिंगर का हिमनाद बैंड,हनी ग्रुप डांस मवानी के कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles