उत्तराखंड(जॉब अलर्ट) यूपीपीसीएस के लिए करें आवेदन


(जॉब अलर्ट) यूपीपीसीएस के लिए करें आवेदन
UPPCS के लिए करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में 200 पदों को भरा जाएगा। आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 02 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 24 मार्च 2025 थी।
योग्यताः संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/सीए/स्नातक/स्नातकोत्तर/पीजी डिप्लोमा हो।
वेतनमान: पदानुसार 47,600 से 1,77,500 रुपये।
आयु सीमाः न्यूनतम 21 और
आवेदन शुल्क
■ 125 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये।
■ भुगतान ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।
अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।
चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।
आवेदन प्रक्रिया
■ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://uppsc.up.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां नोटिफिकेशन /एडवर्टाइजमेंट्स का विकल्प दिखाई देगा। इसके नीचे ऑल नोटिफिकेशंस /एडवर्टाइजमेंट्स पर क्लिक करें।
■ नये पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन देखने के लिए Combined State/
Upper Subord inate
Services Examination के सामने व्यू एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
■ नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर आएं।’ वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर अप्लीकेंट्स’ पर क्लिक करें।
■ नये पेज पर ‘रजिस्ट्रेशन ओटीआर’ पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र भरने के लिए फिर से नोटिफिकेशन पर जाएं।’ अप्लाई’ पर क्लिक करें।
■ नीचे की ओर स्क्रॉल करें। संबंधित विज्ञापन के सामने ‘ऑथेंटिकेट विद ओटीआर’ पर क्लिक करें। नये पेज पर ‘यस’ पर क्लिक करने के बाद ‘गो’ पर क्लिक करें।
ओटीआर नंबर डालें।
आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र भरकर संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन की जांच कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
बीएचयू में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर सीधी भर्ती होगी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जूनियर जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने कह अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 है।
योग्यता : द्वितीय श्रेणी से स्नातक की
डिग्री हो। साथ ही बुक कीपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग आदि संबंधित कार्यों के कंपयूटर में छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी से स्नातक होने के
साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हो। वेतनमान : 19,900- 63,200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और
अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 17 अप्रैल, 2025 को आधार मानकर की जाएगी। चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया
■ वेबसाइट (bhu. ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे ‘नोटिसेज’ पर क्लिक करें।
■ खुलने वाले पेज पर ऊपर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन के अंदर ‘रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल’ पर क्लिक करें।
■ रजिस्ट्रेशन और लॉगइन की प्रक्रिया पूरी करें। अब आवेदन पत्र में सभी जानकारियां भरकर सब्मिट कर दें। यहां भेजें आवेदन : रजिस्ट्रार कार्यालय,




