पांडवखोली में महंत बलवंत गिरि महाराज की पुण्यतिथि में वार्षिकोत्सव संपन्न


पांडवखोली में महंत बलवंत गिरि महाराज की पुण्यतिथि में वार्षिकोत्सव संपन्न
पथ भ्रमण संघ के सहयोग से कार्यक्रम हुआ आयोजित
रानीखेत । पांडवों की शरणस्थली पांडवखोली में महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिकोत्सव आस्था के साथ संपन्न हुआ।
स्वर्गपुरी आश्रम की भीम की खातडी़ में महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित मेले व धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पथ भ्रमण संघ के सदस्यों की ओर से वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारी की थी ।
द्वाराहाट के समीप शक्तिपीठ मां दूनागिरी धाम से करीब सात किमी दूर ऊंची चोटियों में पांडवखोली की पहाड़ी पर आयोजित धार्मिक उत्सव में विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने हेतु दूरदराज़ से श्रद्धालु पहुंचे।
पांडवखोली स्वर्गपुरी में तप करने वाले महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर नित्य कार्यक्रम,रूद्रीपाठ,हवन,पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया गया। दुर्लभ पाषाण प्रतिमाओं में पांडु पुत्रों की विशेष पूजा अर्चना की गई।
साहसिक पर्यटन के अंतर्गत सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मेले मे टीम द्वारा रॉक क्लाइंबिंग सहित साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया गया। मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । दुर्लभ वस्तुओं की प्रदर्शनी खास आकर्षण का केंद्र रही। पथ भ्रमण संघ द्वारा प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
पथ भ्रमण संघ के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि समारोह में सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं का आभार जताया। पथ भ्रमण संघ के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष पांडव खोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने पर जोर देना चाहिए।




